डोगा द्वारा जारी हत्याओं के सिलसिले ने मुम्बईवासिओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है, क्या सच में डोगा बेकाबू हो गया है? मुम्बई का रक्षक क्या भक्षक बन गया है? ये हत्याएं डोगा के नाम पर कोई और कर रहा है, ये सच अभी मुम्बईवासिओं के सामने नहीं आया है। इस सच को जो शख्स सामने ला सकता है, वह है डोगा यानि सूरज जोकि अब तक बेहोश है। आईये देखें क्या कुछ हुआ कॉमिक "डोगा उन्मत" में। 


In connection with the ongoing killings by Doga, Mumbaikars have been forced to think, has Doga really gone uncontrolled?  What has become the savior of Mumbai?  Nobody else is committing these murders in the name of Doga, the truth has not yet come before the residents of Mumbai.  The person who can bring this truth to the fore is Doga, the sun, who is still unconscious.  Come see what happened in the comic "Doga Unmat".