डोगा ध्वस्त, डोगा उन्मूलन श्रृंखला का छठा भाग। एक बात साफ़ हो गयी है कि अंश ही निर्मूलक है और वह दोहरी चाल चल रहा है। लोमड़ी के साथ साथ अब कीर्तिमान भी निर्मूलक से जा भिड़ा है। लेकिन कोई फायदा नहीं, निर्मूलक अभी भी मुम्बई और उसकी जनता के लिए एक खतरा बना हुआ है। और अब निर्मूलक के साथ एक और कुख्यात अपराधी जीरो-जी भी मैदान में आ चुका है। इसी सब के बीच आख़िरकार सूरज को होश आ ही गया। वहीँ दूसरी तरफ, युसूफ के हाथ लगा है एक मेमोरी चिप, जिसमे है एक वीडियो फाइल। और इस वीडियो फाइल को देखकर युसूफ अपना आपा खो बैठा है। डोगा को पकड़ने के लिए इंसपेक्टर तेजा हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी सिलसिले में चीता से बात करके लौटते वक़्त तेजा की गाडी से मोनिका का एक्सीडेंट हो जाता है। तो ये था कहानी सार डोगा धवस्त का। आइए अब चर्चा करते है कॉमिक 'डोगा ध्वस्त' पर और कोशिश करते हैं इसकी समीक्षा करने की।
Post a Comment
Post a Comment